Mahavatar Narsimha: 30वें दिन की ओपनिंग डे से 3 गुना ज्यादा कमाई, बॉक्स ऑफिस पर ‘नरसिम्हा’ ने क्या लगाई आग

Mahavatar Narsimha: 30वें दिन की ओपनिंग डे से 3 गुना ज्यादा कमाई, बॉक्स ऑफिस पर ‘नरसिम्हा’ ने क्या लगाई आग
मुंबई। इसमें कोई दोराय नहीं है कि महावतार नरसिम्हा भारतीय सिनेमा के अब तक के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कमाई के 30 दिन के आंकड़े आ गए हैं. जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ये फिल्म कभी ना थमने का दूसरा नाम बन गई है. महावतार नरसिम्हा ने बता दिया है कि किसी भी फिल्म की सफलता के लिए ये जरूरी नहीं है कि कोई फिल्म भारी-भरकम बजट में बनी हो. एक 4 करोड़ में बनी एनिमेटेड फिल्म भी काफी अच्छी कमाई कर सकती है. ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है. आइए जानते हैं कि एक महीने में फिल्म की परफॉर्मेंस कैसी रही है और फिल्म आगे क्या कमाल कर सकती है. साथ में ये भी जानते हैं कि ये फिल्म 300 करोड़ रुपए से कितनी दूर है.
भारत में महावतार नरसिम्हा ने कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में महावतार नरसिम्हा का अलग ही भौकाल नजर आ रहा है. फिल्म ने रिलीज के 30 दिनों में भारत में 5 दिन बाद 4 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है. फिल्म ने इस दौरान 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से फिल्म ने भारत में 30 दिनों में कुल 225.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जबकी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 262.70 करोड़ रुपए का हो चुका है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ ही कमाए थे. वहीं अब 30वें दिन फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से 3 गुना ज्यादा कमाया है.
कितना रहा महावतार नरसिम्हा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
अगर फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो इसे शुरुआत में तो विदेशों में इतनी फुटेज नहीं मिली थी लेकिन बाद में फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया. इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 24 करोड़ रुपए का हो चुका है. ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 286.70 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इसमें अगर फिल्म की 30वें दिन की भारत की कमाई को जोड़ लिया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 291.45 करोड़ रुपए का हो चुका है.
300 करोड़ से कितनी दूर है महावतार नरसिम्हा?
4 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म के पास पाने के लिए कुछ नहीं बचा है. फिल्म ने रिलीज के 30 दिनों में 291.45 करोड़ कमा लिए हैं. मतलब साफ है कि फिल्म को 300 करोड़ कमाने के लिए अभी 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन और करना है. साथ ही अभी परम सुंदरी फिल्म की रिलीज को भी 3-4 दिन का वक्त बचा है. वहीं अभी तो फिल्म की रविवार के दिन की कमाई भी नहीं आई है. ऐसे में अंदाजा तो यही लग रहा है कि जल्द ही महावतार नरसिम्हा 300 करोड़ के कलेक्शन को पार कर जाएगी.