
शराबी बेटे ने मां से कहा “मैं तुम्हें पत्नी बनाऊंगा”, फिर सौतेली मां ने टंगिया से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद। जिले के खल्लारी थानाक्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में एक मां ने अपने सौतेले पुत्र की टंगिया से मार कर हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी मां रुखमणी सोरी को बी एन एस की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का सगा बेटा राजेन्द्र सोरी ने खल्लारी थाना में सूचना दी कि उसका बड़ा भाई सूरज सोरी शराब का आदी था और आये दिन शराब पीकर विवाद करता था। घटना के दिन भी सूरज सोरी घर आया और मां से विवाद करने लगा। मां को गाली दे रहा था। मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे भी चोट आई। सूरज मेरी मां को पत्नी बनाउंगा कहकर गाली गलौज कर रहा था। तभी मां रुखमणी आक्रोशित होकर घर के अंदर रखे टंगिया से सूरज सोरी के सिर में तीन बार वार कर दी। जिससे सूरज लहूलूहान होगा गया ।
सूरज को घायल अवस्था मे 112 की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे सूरज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि शराब ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली और सौतेली मां को सलाखो के पीछे कर दिया।