
खरोरा धान खरीदी समिति में प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
खरोरा। समिति खरोरा 1738 में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को माइक्रो एटीएम नैनो यूरिया dap नगद खाद बीज ऋण वितरण धान खरीदी पंजीयन आदि के सम्बन्ध में जानकारी समिति प्रबंधक राजेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दिया गया।
समिति में प्राधिक़त शिवलाल देवांगन, पार्षद राकेश देवांगन, बलराम नशीने, बाबा नशीने, गैंदलाल सेन, डेरहा गेंडरे, काम्ता प्रसाद देवांगन, जितेंद्र कुमार यादव आदि गणमान्य क़षक सदस्य उपस्थित थे।