नेशनल/इंटरनेशनल

Samsung Galaxy A17 5G : लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स हैं जबरदस्त, जानिए कीमत…

Samsung Galaxy A17 5G : लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स हैं जबरदस्त, जानिए कीमत…

नई दिल्ली। मिड रेंज सेगमेंट में नया फोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A17 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. खूबियों की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एक्सीनॉस प्रोसेसर, गूगल जेमिी एआई असिस्टेंट और सर्कल टू सर्च जैसे खास फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 6 सालों तक ओएस अपडेट्स मिलते रहेंगे.

सैमसंग के इस 5जी स्मार्टफोन के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18 हजार 999 रुपए, 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 20499 रुपए और 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 23499 रुपए तय की गई है. इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ये फोन आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा.

अगर आप इस फोन को कंपनी की साइट से खरीदते वक्त SBI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड (EMI) से पेमेंट करेंगे तो आपको 1000 रुपए की छूट का फायदा भी मिलेगा. इस प्राइस रेंज में सैमसंग का ये फोन रियलमी पी4 5जी, वीवो टी4आर 5जी और मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 5जी जैसे फोन को कांटे की टक्कर देगा.

Samsung Galaxy A17 5G Specifications

  • डिस्प्ले: डुअल-सिम वाले इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस सैमसंग मोबाइल में Exynos 1330 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
  • कैमरा: गैलेक्सी ए17 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल, साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है.फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है.
  • बैटरी: 5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 25 वॉट वायर्ड फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button