
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप…
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी बर्बर करतूत को अंजाम दिया है। केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र के रूप में हुई है। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों से मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। शव बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पिछले 25 सालों में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में नक्सली हिंसा के चलते अब तक 1820 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।