
रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश: पाकिस्तान से ड्रोन से आती थी हेरोइन, मेन सप्लायर समेत 3 गिरफ्तार, अब तक 28 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई कराने वाले मुख्य सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर निवासी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी को कबीर नगर इलाके से पकड़ा गया, वहीं अयान परवेज को गंज थाना क्षेत्र से दबोचा गया।
अब तक इस मामले में कुल 28 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि चांद और गुरुजी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाते थे और रायपुर सहित अन्य शहरों में सप्लाई कराते थे।
इसी नेटवर्क से जुड़े अयान परवेज पर एमडीएमए सप्लाई करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सिंडिकेट के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
पहले की गई जब्ती
इससे पहले गिरफ्तार आरोपियों के पास से हेरोइन, एमडीएमए, कार, मोबाइल, तौल मशीन, पिस्टल और 82 कारतूस बरामद किए गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के संपर्क में रहे कारोबारियों, नेताओं और अधिकारियों की भी जांच की जा रही है।
जांच टीम के मुताबिक, आने वाले दिनों में सभी संदिग्धों से पूछताछ होगी और इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।