
पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने दी जान, 4 आरोपी गिरफ्तार…
दुर्ग। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फौजी की पत्नी प्रीति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मृतका के पति मुकेश सिंह, उसकी गर्लफ्रेंड और सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला अब हत्या की आशंका की ओर भी इशारा कर रहा है, क्योंकि मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रीति की मौत के पीछे उसके पति के अवैध संबंध और मानसिक प्रताड़ना मुख्य कारण हैं।
दरअसल, 29 अगस्त मोहन नगर थाना अंतर्गत 25 वर्षीय महिला प्रीति सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, वहीं दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि प्रीति सिंह की शादी साल 2019 में मुकेश सिंह से हुई थी। मुकेश भारतीय सेना में पदस्थ है और वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में तैनात है। शादी के कुछ समय बाद से ही प्रीति और मुकेश के बीच विवाद शुरू हो गया था।
बताया जा रहा है कि मुकेश के दूसरी महिला से संबंध थे, जिसे लेकर प्रीति लंबे समय से तनाव में रहती थी। घटना वाले दिन, तीज के मौके पर प्रीति और मुकेश की गर्लफ्रेंड के बीच फोन पर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान कथित तौर पर गर्लफ्रेंड की ओर से प्रीति को धमकी भी दी गई। परिजनों का दावा है कि इस विवाद का ऑडियो उनके पास मौजूद है, जिसे उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है।
प्रीति के परिजनों को शुरू से ही हत्या की आशंका थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रीति लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। सीएसपी ने पुष्टि की कि शुरुआती जांच में अवैध संबंधों के कारण विवाद सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने पति मुकेश, गर्लफ्रेंड और सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है, और पुलिस ऑडियो रिकॉर्डिंग समेत सभी साक्ष्यों की बारीकी से पड़ताल कर रही है।