
रायपुर ड्रग्स केस में नया मोड़! नव्या मलिक की कॉल हिस्ट्री में बड़े कारोबारियों के बच्चे और नेताओं का कनेक्शन…
रायपुर। ड्रग्स रैकेट की जांच कर रही पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। कथित ‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मालिक की कॉल डिटेल्स और मोबाइल चैट्स ने मामले को और गंभीर बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को अब तक 350 से अधिक ऐसे फोन नंबर मिले हैं जिनसे Naviya Malik लगातार संपर्क में थी। इनमें कई प्रभावशाली परिवारों के बच्चे और युवा नेता भी शामिल हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि नव्या न सिर्फ इन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करती थी, बल्कि उनके साथ नाइट पार्टीज़ में भी शामिल होती थी। एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे से उसकी बातचीत सबसे ज़्यादा पाई गई है, और बताया जा रहा है कि वह उसके साथ कई बार मुंबई भी जा चुकी है।
व्यापारिक और राजनीतिक परिवारों के बच्चे रडार पर
जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क में स्पंज आयरन उद्योग, सराफा कारोबार और कपड़ा व्यापार से जुड़े कुछ रसूखदार परिवारों के युवा भी Naviya के संपर्क में थे। पुलिस अब इन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है और जल्द ही पूछताछ के लिए तलब करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
चौंकाने वाली बात यह है कि Naviya के संबंध राजनीतिक दलों के युवा नेताओं से भी बताए जा रहे हैं। हालांकि अब तक पुलिस ने सिर्फ 5–6 लोगों को ही पूछताछ के लिए बुलाया है। बाकी लोगों को अभी नोटिस नहीं भेजा गया है।
रिमांड पर Naviya और अयान, ब्लैकमेलिंग का शक
Navia Malik और उसके साथी अयान फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और गुरुवार तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की है, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।
सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप के मामलों में भी Naviya के खिलाफ नई FIR दर्ज कर सकती है। यह जांच अब केवल ड्रग्स के मामले तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसके पीछे संगठित अपराध के गहरे तार जुड़ते दिख रहे हैं।
अभी कई परतें खुलनी बाकी
मामला जितना गंभीर दिख रहा है, उतना ही संवेदनशील भी हो सकता है क्योंकि इससे कई प्रतिष्ठित परिवारों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस को अब सभी चैट्स, लोकेशन डिटेल्स और बैंक ट्रांजैक्शंस की भी जांच करनी पड़ सकती है।