
CG News: गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा! डीजे में डांस करते समय आया 15 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक…
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में आज गणेश विसर्जन के दौरान एक 15 साल के बालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बालक गणेश विसर्जन में डीजे की धुन पर नाच रहा था और नाचते-नाचते अचानक से गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे सांस देने की भी कोशिश की और फिर हार्ट को पंप भी किया लेकिन स्थिति खराब होने पर जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और यहां पर भीड़ आकर्षित हो गई थी।
मिली जानकारी के मृतक बालक का नाम प्रवीण कुमार है और उसकी उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। गणेश की प्रतिमा को काफी धूमधाम से डीजे की धुन पर विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। उसने लगभग 1 किलोमीटर का सफर भी तय किया था, लेकिन स्टेट बैंक एटीएम के पास पहुंचने पर बालक प्रवीण कुमार डीजे की धुन पर नाच के नाचते अचानक लंबी-लंबी सांस लेने लगा और फिर जमीन पर गिर गया। यह देख कर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी जो उनके साथ चल रही थी उसे बुलाया और फिर बालक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी शोक का माहौल निर्मित हो गया इस दौरान परिजन और स्थानीय लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही कभी आरोप लगाया है। परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर लगभग 20 मिनट की देरी से पहुंचा और उसके आने में देर हुई इसलिए बालक की मौत हो गई। अस्पताल में मौजूद पुलिस की टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया तब कहीं जाकर माहौल शांत हो सका।