CG NEWS: सोना तस्करी और हत्या कांड में पुलिस की लापरवाही उजागर, TI सहित पांच जवान को निलंबित…

CG NEWS: सोना तस्करी और हत्या कांड में पुलिस की लापरवाही उजागर, TI सहित पांच जवान को निलंबित…
खैरागढ़। जिले में पुलिस जवानों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पहला मामला शनिवार रात का है, जब सोना तस्करी में पुलिस की भारी चूक सामने आई। एक व्यापारी की गाड़ी से लगभग 10 किलो कच्चा सोना बरामद हुआ, लेकिन कार्रवाई के नाम पर मात्र 2,000 रुपये का चालान काटकर वाहन और सोना छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश सर्राफा व्यापारियों की दखल और पैसों के खेल से की गई। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और हवलदार तैजान ध्रुव को तत्काल निलंबित कर दिया।
दूसरा मामला 07 सितंबर का है, जब गणेश विसर्जन झांकी के दौरान नाबालिग आरोपी ने दीपक यादव (20) पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना स्थल पर मौजूद पुलिस व सीएएफ जवान मूकदर्शक बने रहे। वीडियो वायरल होने के बाद बढ़े जनाक्रोश को देखते हुए एसपी ने प्रधान आरक्षक लक्ष्मण श्रीवास्तव और छत्रपाल सिंह पैकरा को निलंबित कर दिया।
एसपी शर्मा ने साफ कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।