छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर ठप उड़ानें: बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम खराब, 6 फ्लाइट डायवर्ट–6 रद्द, यात्रियों में हड़कंप

रायपुर एयरपोर्ट पर ठप उड़ानें: बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम खराब, 6 फ्लाइट डायवर्ट–6 रद्द, यात्रियों में हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन पिछले दो दिनों से ठप पड़ा है। बुधवार रात बिजली गिरने से एयरपोर्ट का अहम नेविगेशन सिस्टम VOR (VHF Omnidirectional Range) खराब हो गया, जिसकी वजह से गुरुवार सुबह तक हालात सामान्य नहीं हो पाए। इस दौरान एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं, जबकि 6 उड़ानें पूरी तरह रद्द हो गईं।

खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी की दोहरी मार ने यात्रियों को खासा परेशान कर दिया है। इंडिगो की दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट संख्या 6E5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। इस विमान में 170 यात्री सवार थे, जिनमें दुर्ग सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनमणी बोरा भी शामिल थे।

एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि टेक-ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कम विजिबिलिटी और नेविगेशन सिस्टम फेल होने की वजह से लैंडिंग में लगातार समस्या आ रही है। अनुमान है कि सुबह 10 बजे के बाद मौसम में सुधार होगा, जिसके बाद उड़ानों का सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी एयरलाइंस को अलर्ट मोड पर रखा है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button