
CG News: दुर्ग में युवक ने ब्लेड से काटा गला! सगाई टूटने से डिप्रेशन में था; बाथरूम में मिला शव…
दुर्ग। जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान भूपेंद्र कुमार सेन (पिता नरेंद्र कुमार सिंह), वार्ड क्रमांक 2 अहिवारा निवासी के रूप में हुई है। वह घर पर ही किराना दुकान चलाता था और अविवाहित था। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूपेंद्र की सगाई टूट जाने के बाद से उसका रिश्ता नहीं लग रहा था, जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।
नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। मृतक अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




