दीवाली पर PF यूजर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, EPFO 3.0 को लेकर आया नया अपडेट, जानिए पूरा मामला…

दीवाली पर PF यूजर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, EPFO 3.0 को लेकर आया नया अपडेट, जानिए पूरा मामला…
नई दिल्ली। PEPFO 3.0 :दिवाली से पहले कर्मचारियों की भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 8 करोड़ सदस्यों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। EPFO की केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) 10–11 अक्टूबर को अहम बैठक करने जा रही है, जिसमें EPFO 3.0 पहल पर चर्चा होगी। इस नई योजना का मकसद PF अकाउंट को बैंक अकाउंट जैसा स्मार्ट, लचीला और डिजिटल बनाना है।
PF अकाउंट होगा और भी स्मार्ट
EPFO 3.0 लागू होने के बाद PF अकाउंट से जुड़ी कई नई सुविधाएँ मिलने की संभावना है—
-
ATM से आंशिक निकासी की सुविधा
-
UPI-आधारित लेन-देन
-
तीन दिनों में ऑटोमेटेड क्लेम सेटलमेंट
अभी PF निकासी केवल बीमारी, शिक्षा, विवाह या घर खरीदने जैसी परिस्थितियों में होती है। लेकिन नई व्यवस्था के बाद यह प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।
न्यूनतम पेंशन बढ़ने की उम्मीद
बैठक में न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500–2,500 रुपये करने पर भी चर्चा होगी। इससे लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राहत मिलेगी, खासकर बढ़ती महंगाई के दौर में।
ट्रेड यूनियनों की चिंता
हालांकि, कुछ ट्रेड यूनियनों ने चिंता जताई है कि ATM और UPI के जरिए PF से बार-बार निकासी की सुविधा मिलने से इसका मूल उद्देश्य यानी सेवानिवृत्ति बचत कमजोर हो सकता है।
दिवाली से पहले लागू हो सकती हैं कुछ सुविधाएँ
सूत्रों के मुताबिक सरकार चाहती है कि कुछ बदलाव दिवाली से पहले लागू किए जाएँ, ताकि घरेलू खर्च और उपभोक्ता मांग को बढ़ावा मिले। इससे लाखों परिवारों को नकदी प्रबंधन में आसानी होगी।