CG NEWS: गौ तस्करी करते पकड़े गए दो आरोपी, 7 गायों से भरा पिकअप जब्त

CG NEWS: गौ तस्करी करते पकड़े गए दो आरोपी, 7 गायों से भरा पिकअप जब्त
सक्ति। जिले में लंबे समय से चल रहे गौ तस्करी के धंधे पर डभरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग गायों से भरा पिकअप वाहन बरामद किया है। वहीं, एक आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डूमरपाली में कुछ लोग पिकअप वाहन में ठूस-ठूसकर मवेशियों को भरकर बूचड़खाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
मौके से गिरफ्तार
टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई –
-
मनोज कुमार डनसेना, पिता ब्राम्हआनंद डनसेना, निवासी ग्राम निमोही
-
पुरन सिदार, पिता दिनानाथ सिदार, निवासी ग्राम डूमरपाल
दोनों के पास से 07 नग गायें और पिकअप वाहन जब्त किया गया।
अपराध दर्ज, जांच जारी
आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में मवेशी तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।