
ग्राम पौंता में मनाया गया विश्वकर्मा जयंती व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
रायपुर। नवा रायपुर के ग्राम पौंता में अटल विश्वकर्मा मंच में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना कर पूजन कर व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में सुबह ग्राम सरपंच व भाजपा अभनपुर महामंत्री गौरव शर्मा व युवाओ द्वारा तालाब पार वा शिव मंदिर पर स्वच्छता कर व केक काटकर व लड्डू बाट कर मनाया गया।
इस अवसर पर सरपंच ने कहा की आज देव शिल्पी जिन्हों ने इस संसार क सृजन किया तो एक ने देश प्रधानसेवक के रूप में नव भारत के निर्माण में दिनरात मेहनत करते हुए देश को मजबूत व विश्व गुरु बनाने कार्य रत हैं समस्त ग्रामवासी उनके 75 वे जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ की कामना करते है इस अवसर पर भूपेश विश्वकर्मा, हीरालाल निषाद, चंदू विश्वकर्मा, साधु विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, भूनेश्वर ध्रुव, नरेंद्र विश्वकर्मा, गोपी विश्वकर्मा, दीनानाथ यादव, राजेश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा व बच्चे उपस्थित थे।