
गौ विज्ञान परीक्षा 2025 की तैयारी सामूहिक बैठक सम्पन्न
खरोरा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा प्रदेश में गौ विज्ञान परीक्षा 2025 के संचालन हेतु व्यापक तैयारी की जा रही है इसी परिपेक्ष में कल विकास खंड तिल्दा के हाई एवं हॉयर सेकेंड्री स्कूल के प्राचार्यों, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठकों और समन्वयकों की सामूहिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में गौ विज्ञान परीक्षा के प्रांत संयोजक अन्ना तापोड़े, जिला रायपुर के समन्वयक संजय पूरी गोस्वामी, मनमत शर्मा, जिला रायपुर ग्रामीण के संयोजक व जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र वर्मा सहित बी ई ओ आर पी दास, बी आर सी सी संतोष शर्मा व ए बी ओ श्री जाहिरे उपस्थित थे। प्रांत संयोजक अन्ना तापोड़े ने तिल्दा ब्लॉक से उपस्थित सभी प्राचार्यों, प्रधानपाठकों व संकुल समन्वयकों को जानकारी देते हुए कहा कि गौ माता का विषय जन जन का विषय है, गौ हमारी माता है और माता का स्थान हमारे घर में होना चाहिए न कि रोड पर। तापोड़े ने गौ माता के गोबर गौ मूत्र, दूध, दही व घी से बने औषधि के बारे में भी बहुत से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि गौ मूत्र से बने औषधि से कैंसर जैसे बीमारी को भी दूर किया जा सकता हैं। जिला समन्वयक संजय पूरी गोस्वामी ने कहा कि गौ हमारे लिए जीवन दायिनी हैं इसका संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरी है। मनमत शर्मा ने बताया कि कैसे परंपरागत एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गौ आधारित खेती और अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है।
जिला रायपुर ग्रामीण के संयोजक सुरेन्द्र वर्मा ने उपस्थित सभी प्राचार्यों, प्रधानपाठकों व संयोजकों को संबोधित करते हुए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित की जाएगी। ए ग्रुप में 6वीं से 8वीं की छात्र छात्राएं, बी ग्रुप में 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राएं व सी ग्रुप में महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालय के छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे। विद्यालय व महाविद्यालय स्तर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं को जिला स्तर पर और जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को राज्य स्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा, गौ विज्ञान परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे।