
प्रदेश के 3 हजार से अधिक मार्गो के लगभग 10 हजार किलोमीटर सड़क चलने लायक नहीं
रायपुर जिलें में ही 105 सड़क के 337 किलोमीटर सड़क खराब
रायपुर। भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश के 10000 किलोमीटर सड़क चलने लायक नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में कोई भी नई सड़क बनी नहीं है। रायपुर जिला में ही 105 से अधिक मार्ग में 337 किलोमीटर सड़क बेहद खराब है। पूरे प्रदेश के ऐसी 3 हजार से अधिक मार्गो के 10 हजार किलोमीटर से अधिक सड़क खराब हैं।खराब सड़कों के कारण वाहने खराब हो रही है, घण्टो यातायात जाम हो रही है। यात्रियों को शारीरिक चोट लग रही है। ये सब 21 महीने में सरकार की सड़क को लेकर लपरवाही के कारण हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार 1 साल में 1 किलोमीटर से कम सड़क बनाने का कार्य आदेश जारी की है, वह भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है जनता का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है। सड़क की मांग को लेकर प्रदेश में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को घेरा जा रहा है उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, के काफिले रोक कर विरोध जताया गया, सड़क की मांग की गई, सरकार के विधायक और मंत्री अपनी क्षेत्र में सड़क बनाने को लेकर लगातार मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। जगह-जगह जनता सड़कों की खराबी पर प्रदर्शन कर रही है कहीं पर गड्ढों में लेट कर तो कहीं गड्ढों के पानी में धान की रोपा लगाकर तो कहीं पर सड़क के गड्ढे में भरे पानी से नहाकर, विरोध जताया जा रहा है, कुछ एक स्थान पर सड़क के गड्ढों की पूजा कर विरोध जताया गया है कुछ जगह तो सड़कों के गड्ढों का नामकरण भाजपा नेताओं के नाम से किया गया है।ऐसा विरोध प्रदर्शन बीते 5 वर्ष में देखने को नहीं मिला था।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन में तेजी से विकास होने का दावा करने वाली भाजपा की सरकार सड़क की खराबी की मरम्मत नहीं कर पा रही है। सरकार के वित्तीय हालत इतनी खराब है की सड़क में डामर लगाने के लिए पैसा उनके पास नहीं है नई सड़क बनाना दूर की बात है, पीडब्ल्यूडी मंत्री 717 सड़क मंजूर होने की दावा करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं जबकि सच्चाई यह है कि 1 साल में मात्र एक किलोमीटर से कम सड़क बनाने का कार्य आदेश दिया गया है जो इस सरकार की असफलता है और विकास विरोधी होने का प्रमाण है।