IND vs PAK Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच ‘खिताबी युद्ध’, कौन बनेगा एशिया का ‘किंग’? यहां से देखें फ्री में लाइव

IND vs PAK Final: आज भारत और पाकिस्तान के बीच ‘खिताबी युद्ध’, कौन बनेगा एशिया का ‘किंग’? यहां से देखें फ्री में लाइव
IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान को इंडिया ने दो बार से हराया है।
टी20 हेड टू हेड में रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशन मैच खेले गए हैं। इस दौरान 11 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को पटका है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ 3 बार ही भारत को हरा सकी है। पिछले पांच टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को चार बार हराया है।
9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अब तक 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसमें 6 वनडे टूर्नामेंट और 2 टी20 टूर्नामेंट हैं। आज टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी।
TV पर फ्री में कहां और कैसे देखें फाइनल मैच ?
भारत में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला TV पर Sony Sports नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला TV पर फ्री में डीडी फ्री डिश यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर फ्री में मैच देख पाएंगे।
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच इस मौसम में काफी स्लो रहती है। शुरुआती ओवर में यहां तेजी से रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन गेंद के पुराने के होने के बाद स्पिनर्स यहां हावी हो जाते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.