Crime News: देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास, काम से लौटा तो पति ने देख लिया सबकुछ, फिर रास्ते से हटाने मिलकर रची खौफनाक साजिश…

Crime News: देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास, काम से लौटा तो पति ने देख लिया सबकुछ, फिर रास्ते से हटाने मिलकर रची खौफनाक साजिश…
शहडोल। महिला के देवर के साथ अवैध संबंध थे। पति को अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी। इसके बाद भाभी और देवर ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भाई पत्नी समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गाँव का है जहाँ 28 सितंबर को बृजेंद्र बैगा का शव उसके खेत स्थित घर में पड़ा मिला था।
घटना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या बताया गया। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का छोटा भाई नरेंद्र और पत्नी प्यारी बैगा के बीच अवैध प्रेम संबंध हैं। आरोपी नरेंद्र बैगा हैदराबाद में काम करता है और घटना से कुछ दिन पहले ही गाँव आया था। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका भाभी के साथ अवैध संबंध है और संबंध बनाते पति ने देख लिया था जिसकी पूरी जानकारी मृतक को हो गई थी। इसी बात को लेकर वह भाभी से आए दिन विवाद करता था।
आरोपी नरेंद्र बैगा ने अपने नाबालिग भाई, साथी आशीष बैगा और भाभी प्यारी बैगा (मृतक की पत्नी) के साथ मिलकर खेत स्थित घर में टांगी, डंडे और सिलबट्टे के लोढ़े से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।