
घर में सड़ी-गली हालत में युवक की मिली लाश, किराए से रहता था मृतक…
कवर्धा। जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक मकान में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
किराए के मकान में रहता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पोंडी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां लोरमी निवासी संतोष यादव नाम का युवक किराए के मकान में रहता था। संतोष कुछ दिनों से लोगों को नहीं दिखा था और फिर लोगों को घर से बदबू आने लगी, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ह्त्या या आत्महत्या ?
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची और घर के अंदर गई तब उन्होंने देखा कि, घर के अंदर युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी है। इसके बाद मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया। फ़िलहाल पुलिस की टीम ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस और FSL की टीम हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच में जुट गई है।



