छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS: पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ, हर जगह गूंजेगा राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’

CG NEWS: पीएम मोदी करेंगे राज्योत्सव का शुभारंभ, हर जगह गूंजेगा राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’

रायपुर। एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना दिवस पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्योत्सव के इस समारोह का शुभारंभ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, वहीं समापन अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ आएंगे। पांच दिवसीय इस राज्योत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और देश-विदेश के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

कांग्रेस का प्रदर्शन, रखी ये मांग

बहरहाल, राज्योत्सव से पहले कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने वीआईपी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से यह मांग की है कि राज्योत्सव के अवसर पर सभी सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल और कॉलेजों में राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ गीत चलाया जाए। एनएसयूआई ने इस बाबत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

राज्योत्सव के लिए तय हुआ प्रधानमंत्री का दौरा कार्यक्रम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में हिस्सा लेने आ रहे हैं और इस भव्य राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पीएम के प्रवास को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। पीएम मोदी करीब सात घंटे रायपुर में रहेंगे।

सुबह आगमन, शाम को वापसी

दौरा कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी एक नवम्बर को विशेष विमान से सुबह 9:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। पीएम सुबह 10 से 10:30 बजे तक सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। इसके बाद सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का शुभारंभ करेंगे। सुबह 11:45 से दोपहर 1:15 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और इस समारोह में शामिल होंगे। वहीं, करीब शाम 4:30 बजे पीएम मोदी रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अभेद होगी सुरक्षा व्यवस्था

राज्योत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। नया रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत 5 हजार जवानों की नया रायपुर के हर हिस्से पर तैनाती होगी। एडीजी रैंक के अधिकारी सुरक्षा इंतज़ामों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा, राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अलग-अलग सेक्टरों में अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा। जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी भीड़ के बीच तैनात किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button