कांकेरछत्तीसगढ़

CG NEWS: जेल प्रहरियों की गुंडागर्दी: ढाबा कर्मचारी से मारपीट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

CG NEWS: जेल प्रहरियों की गुंडागर्दी: ढाबा कर्मचारी से मारपीट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बाईपास रोड स्थित एक ढाबे में जिला जेल कांकेर के कथित प्रहरियों ने एक ढाबा कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद — “चप्पल पहनकर काउंटर में आने से मना करने” — पर जेल प्रहरियों ने कर्मचारी को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा।

वीडियो वायरल, चार से पांच जेल प्रहरी दिखे मारपीट करते हुए
मामला 21 और 22 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। वीडियो 28 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चार से पांच व्यक्ति, जो जिला जेल कांकेर के जेल प्रहरी बताए जा रहे हैं, ढाबे में एक कर्मचारी को बेरहमी से पीट रहे हैं।

वीडियो में नजर आता है कि एक ढाबा कर्मचारी काउंटर के पास खड़ा है, तभी एक प्रहरी अचानक उसे थप्पड़ मारता है। इसके बाद बाकी प्रहरी भी मिलकर उसे जमीन पर पटक देते हैं और फिर लात-घूंसों से लगातार हमला करते हैं। इस दौरान कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

चप्पल पहनकर काउंटर में आने पर हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों और ढाबा कर्मचारियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब एक जेल प्रहरी चप्पल पहनकर काउंटर के अंदर जाने लगा। ढाबा कर्मचारी ने शालीनता से उसे रोकते हुए कहा कि “काउंटर में चप्पल पहनकर न आएं”। इस बात से प्रहरी नाराज हो गया और ढाबे से चला गया।

कुछ देर बाद दूसरा प्रहरी आया और ढाबे के वेटर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसी दौरान, जब काउंटर पर मौजूद कर्मचारी किचन की तरफ गया, तो वही प्रहरी फिर से काउंटर के अंदर बैठ गया। कर्मचारी ने दोबारा उसे चप्पल उतारने की बात कही, जिस पर वह भड़क गया और कर्मचारी को खींचकर थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते अन्य प्रहरी भी शामिल हो गए और सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

CCTV फुटेज बना सबूत, सोशल मीडिया में आक्रोश
ढाबे में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में प्रहरियों की पहचान स्पष्ट रूप से होती दिख रही है। फुटेज सामने आने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोगों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि जेल जैसे अनुशासित विभाग के कर्मचारी अगर इस तरह की हरकत करेंगे, तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।

पुलिस जांच में जुटी, जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब
वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर पुलिस और जेल प्रशासन हरकत में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित जेल प्रहरियों की पहचान की जा रही है। जेल अधीक्षक से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में लिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रहरियों पर कड़ी departmental कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button