OnePlus 15 India Launch: वनप्लस के नए स्मार्टफोन की 13 नवंबर को धमाकेदार एंट्री! लॉन्च से पहले जानें क्या है खास और कीमत

OnePlus 15 India Launch: वनप्लस के नए स्मार्टफोन की 13 नवंबर को धमाकेदार एंट्री! लॉन्च से पहले जानें क्या है खास और कीमत
नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन onePlus 15 की भारत में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन 13 नवंबर 2025 को भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन पहले ही इस हफ्ते चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 15 शानदार स्पीड और पर्सनलाइज्ड इंटेलीजेंस अनुभव प्रदान करेगा। यह फोन तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
वनप्लस 15 के डिस्प्ले और प्रोसेसर फीचर्स
वनप्लस 15 में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 65Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह वनप्लस का पहला फोन है जिसमें यह रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। फोन को क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे Adreno 840 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह स्मार्टफोन 16GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज के विकल्प में आएगा। यह फोन OxygenOS 16 पर आधारित Android 16 पर काम करेगा और ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम और वेपर चैंबर की मदद से गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के दौरान हीट को कम रखेगा।
कैमरा और बैटरी
OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। रियर कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30 fps पर सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 32MP का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल होगा। इस फोन में 7,300mAh बैटरी दी गई है, जो 120W सुपर फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत और मुकाबला
चीन में OnePlus 15 का बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) करीब 50,000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 61,000 रुपये तक जाती है। भारत में भी कीमत इसी रेंज में रहने की संभावना है। OnePlus 15 की टक्कर Xiaomi 15 से होगी, जिसमें भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट और ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है। Xiaomi 15 की भारत में कीमत 64,999 रुपये है।



