मोबाइल से PF बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका, इंटरनेट की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

मोबाइल से PF बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका, इंटरनेट की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके सैलरी अकाउंट से हर महीने EPF (Employees’ Provident Fund) में कुछ रकम जमा होती है। लेकिन क्या आप हैं कि अब PF बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं है? जी हां, आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से मिनटों में PF बैलेंस देख सकते हैं। आइए जानते हैं इसका सबसे आसान तरीका
इंटरनेट के बिना ऐसे चेक करें PF बैलेंस (Missed Call से)
अगर आपके मोबाइल नंबर को UAN (Universal Account Number) से लिंक किया गया है, तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं।
कैसे करें:
-
अपने मोबाइल से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल दें।
-
कॉल अपने आप कट जाएगी।
-
कुछ सेकंड बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका PF बैलेंस, UAN और आखिरी अपडेट की जानकारी होगी।
SMS से भी देख सकते हैं PF बैलेंस
अगर आपका मोबाइल नंबर EPFO रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है, तो आप SMS भेजकर भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह SMS भेजें 7738299899 पर।
आप “ENG” की जगह अपनी भाषा कोड डाल सकते हैं – जैसे HIN (हिंदी), TAM (तमिल), TEL (तेलुगु), BEN (बंगाली) आदि।
EPFO App से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो UMANG App या EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट से भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
-
UMANG App खोलें।
-
EPFO विकल्प पर जाएं।
-
‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें।
-
अब UAN और OTP डालकर PF बैलेंस देख सकते हैं।
UAN पोर्टल से ऑनलाइन बैलेंस चेक करें
-
EPFO की वेबसाइट पर जाएं।
-
‘For Employees’ सेक्शन में जाएं।
-
‘Member Passbook’ पर क्लिक करें।
-
UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
-
यहां आपका PF बैलेंस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिख जाएगी।



