
CG NEWS: नवा रायपुर में एयरफोर्स का तूफानी प्रदर्शन आज, आसमान में रोमांचक शो, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन रहेंगे मुख्य अतिथि
रायपुर। नया रायपुर आज देशभक्ति और रोमांच से भर जाएगा। संथ लेक (नवा रायपुर) में सुबह 10 बजे से भारतीय वायुसेना का भव्य एयरोबेटिक शो आयोजित होगा। इस मौके पर वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण टीम’ नौ फाइटर जेट्स के साथ आसमान में शौर्य और कौशल का प्रदर्शन करेगी।
कार्यक्रम में दर्शक बॉम्ब बर्स्ट, डायमंड फॉर्मेशन जैसे रोमांचक करतब देखेंगे। साथ ही हेलीकॉप्टर से जवानों की टीम का आसमानी प्रदर्शन और स्काई डाइविंग पैराजंपर्स द्वारा तिरंगा लहराने का दृश्य देशभक्ति का अद्भुत नजारा पेश करेगा। इस शानदार आयोजन में देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई है। नवा रायपुर का आकाश आज भारतीय वायुसेना के शौर्य से गूंज उठेगा।
मुख्य आकर्षण:
- 9 फाइटर जेट्स द्वारा ‘सूर्यकिरण’ एयरो शो
- स्काई डाइविंग पैराजंपर्स द्वारा तिरंगा प्रदर्शन
- हेलीकॉप्टर स्टंट और एयरफोर्स की लाइव फॉर्मेशन
- उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति



