छत्तीसगढ़बालोद

CG NEWS :10 गुना पैसे लौटाने का लालच; महिला तांत्रिक ने तीन व्यापारियों से लाखों की ठगी, तंत्र–क्रिया के बहाने लेकर फरार…

CG NEWS :10 गुना पैसे लौटाने का लालच; महिला तांत्रिक ने तीन व्यापारियों से लाखों की ठगी, तंत्र–क्रिया के बहाने लेकर फरार…

बालोद। शॉर्टकट से अमीर बनने का लालच कई बार भारी पड़ जाता है, और बालोद जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां तीन व्यापारियों को 10 गुना पैसा लौटाने का झांसा देकर एक कथित महिला तांत्रिक ने 5 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। घटना ने पूरे व्यापारिक समुदाय को हैरान कर दिया है और पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

घटना की शुरुआत एक अननोन नंबर से आए फोन कॉल से हुई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को तांत्रिक बताते हुए दावा किया कि वह तंत्र–क्रिया द्वारा किसी भी रकम को 10 गुना बढ़ा सकती है। लालच में आए बालोद के तीन व्यापारियों ने उसके झांसे में आकर राजनांदगांव से उसे अपनी कार में बालोद गंजपारा तक लेकर आए।

तंत्र–क्रिया का नाटक और रुपयों से भरा मटका

व्यापारियों के अनुसार, महिला तांत्रिक ने उनसे दो मटका, नींबू और अन्य तंत्र–मंत्र सामग्री मंगवाई। उसने व्यापारियों द्वारा इकट्ठा किए गए 5,20,000 रुपये एक खाली मटके में रखवाए। इसके बाद कहा कि रात के समय शांत स्थान पर तंत्र–क्रिया की जाएगी और सुबह तक 10 गुना रकम तैयार हो जाएगी। महिला व्यापारियों के साथ कार में बैठकर कचहरी चौक तक आई और अचानक बोली कि पूजा सामग्री और नींबू वहीं भूल आई। उसने व्यापारियों को सामग्री लेने वापस भेजा और खुद मौके से फरार हो गई। व्यापारियों के लौटने तक वह वहां से गायब हो चुकी थी।

ठगी समझते ही दर्ज कराई FIR

जब व्यापारियों को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग में पकड़े गए ठगों से लिंक तलाश रही पुलिस

बालोद पुलिस को जांच के दौरान ऐसी ही एक घटना की जानकारी मिली, जिसमें दुर्ग पुलिस ने हाल ही में एक महिला तांत्रिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रारंभिक जांच में दोनों मामलों की कार्यशैली समान लग रही है—

  • फोन कॉल

  • 10 गुना पैसा करने का लालच

  • तंत्र–क्रिया का नाटक

  • रुपये लेकर फरार

इसी आधार पर पुलिस को शक है कि बालोद का मामला भी उसी गैंग का हो सकता है। पुलिस अब दोनों मामलों के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है।

लालच में नुकसान, पुलिस ने की अपील

मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तांत्रिक, जादू–टोना या धन बढ़ाने के झांसे में न आएं। ऐसे ठगी के मामलों में आमतौर पर व्यापारी और बिजनेस समुदाय निशाना बनते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button