
रायपुर में हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, कबीर नगर स्थित दुकानों से हटाया गया 17 साल पुराना अवैध कब्ज़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को टाटीबंध क्षेत्र स्थित कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड की दुकानों पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्ज़ों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। मंडल की कबीर नगर संभाग एवं संपदा शाखा की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से दुकानों को खाली कराया।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 से दुकान क्रमांक 01 पर कुसुम शर्मा, दुकान क्रमांक 02 पर विजय बोथरा और दुकान क्रमांक 08 पर जगदंबा पाल का कब्ज़ा था। प्रारंभिक अवधि में इन दुकानों को किराया अनुबंध पर लिया गया था, लेकिन बाद में न तो किराया जमा किया गया और न ही हाउसिंग बोर्ड की ओर से जारी नोटिसों का कोई जवाब दिया गया।हाउसिंग बोर्ड ने कब्जाधारियों को दुकानों को वैधानिक रूप से क्रय करने का अवसर भी दिया, लेकिन उनकी ओर से किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई गई। इसके बाद बोर्ड ने नियमानुसार अवैध कब्ज़ा हटाने की प्रक्रिया अपनाई।
कार्रवाई में संपदा अधिकारी राजेश नायर, लेखापाल कृष्णा सिंगौर, सहायक अभियंता रुपेश साहू एवं शकुनतला, संपदा प्रबंधक संगीता तिवारी, उप अभियंता शाहरुख अली, राजकुमार परस्ते और सहायक प्रवीण गुप्ता सहित पुलिस बल शामिल रहा। पूरी प्रक्रिया को कानूनी और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। कब्ज़ा मुक्त किए जाने के बाद हाउसिंग बोर्ड ने दुकानों को अपने अधिकार में लेकर विक्रय के लिए सुरक्षित कर लिया है।
मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उसकी संपत्तियों पर किसी प्रकार का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी किरायेदारों और आवंटनधारियों से किराया एवं अनुबंध संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की गई है, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।



