
रेलवे कर्मचारी राजेंद्र धीवर का गजब फर्जीवाड़ा, 2 -2 विधानसभा में डाला वोटिंग
रायपुर। विधान सभा आरंग के ग्राम सिवनी में मतदान को लेकर नया खुलासा सामने आया है, जिसमे राजेन्द्र धीवर पिता झंगलू राम धीवर एवं उनके परिवार का विधान सभा आरंग और रायपुर ग्रामीण में मतदाता सूची में नाम होने से विधान सभा चुनाव और नगरीय निकाय सहित पंचायत चुनाव में एक व्यक्ति को दो वोट डालने का अधिकार मिला है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों होने पर मोर्चा खोल दिया है। इस गंभीर फर्जीवाड़ा को लेकर केंद्रीय शासकीय कर्मचारी के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा गया है। बता दें कि दो अलग-अलग मतदान केन्द्र में राजेन्द्र धीवर के नाम तथा पत्नि के दोनों मतदान केन्द्र में अलग-अलग नाम दर्ज है।
पूर्व में राजेन्द्र धीवर रेलवे कर्मचारी के विरुद्ध ग्राम पंचायत में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पदेन दायित्व में घोर लापरवाही को लेकर पीएम मोदी से शिकायत किया गया था। जिसके बाद जांच चल ही रही थी। वही उनके द्वारा दो दो विधान सभा में अपने एवं अपने परिवार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर दो दो विधान सभा में नाम जोड़वाकर दो दो फर्जी आधार फर्जी मतदाता पत्र बनवा कर चुनाव में फर्जीवाड़ा किया गया है।

इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और एसडीएम को कार्यवाही को लेकर मांग किया है की राजेंद्र धीवर द्वारा अपने एवं अपने परिवार के नाम पर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर नाम में आंशिक बदलाव कर दो दो विधान सभा में अपना नाम जोड़वाकर फर्जी रूप से जानबूझ मताधिकार का भी गलत इस्तेमाल किया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही की माँग किया है। शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में जानकारी दी है की ग्राम पंचायत सिवनी के मतदाता सूची में क्रमांक 1058 में राजेंद्र धीवर पिता झंगलूराम धीवर के नाम दर्ज है वही मतदाता सूची में क्रमांक 1055 में मालती धीवर पति राजेंद्र धीवर के नाम दर्ज है। तथा नगर निगम रायपुर के बूथ क्रमांक 101 दलदलसिवनी ग्रीन मीडोज एरिया में राजेंद्र धीवर पिता झंगलू धीवर का नाम मतदाता सूची में क्रमांक 930 में तथा पत्नी मनीषा धीवर पति राजेंद्र धीवर का नाम मतदाता सूची में 931 में दर्ज है। नगर निगम क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में पत्नि के नाम अलग अलग दर्ज हैं। ग्राम पंचायत सिवनी की मतदाता सूची में मालती धीवर पति राजेन्द्र धीवर तथा नगर निगम रायपुर की मतदाता सूची में मनीषा धीवर पति राजेन्द्र धीवर दर्ज है। इस तरह से राजेन्द्र धीवर द्वारा शासकीय सेवक होते हुए दो-दो मतदान केन्द्र में अपना नाम तथा पत्नि के दोनों बूथ में अलग अलग नाम जुड़वाना स्वच्छ मताधिकार का उलंघन है। अब चुनाव आयोग ही बता सकते है कि राजेन्द्र धीवर की पत्नि मालती धीवर है या मनीषा धीवर।

उक्त मामले को लेकर ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच रेवती पुरुषोत्तम धीवर ने राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन, अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है वहीं कार्यवाही की मांग किया गया है।
वहीं शिकायतकर्ता रेवती पुरुषोत्तम धीवर को निर्वाचन आयोग और रेल प्रबन्धक द्वारा निष्पक्ष जांच कराने का आश्वाशन दिया गया है।



