
2 लाख 67 हजार का शौचालय निर्माण का टेंडर होने से सरपंचो में आक्रोश
रायपुर। जिले के 129 धान खरीदी केन्द्रो में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत शैचालय का निर्माण होना हैं जिसमें प्रत्येक शैचालय का अनुमानित लागत 2 लाख 67 हजार रूपये हैं इस कार्य के लिए प्रशासन व्दारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग (RES) रायपुर को कार्य एजेंसी बनाया गया जबकि नियमतः 20 लाख रूपये तक के निर्माण कार्य का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया जाता है।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ने इस कार्य को टेंडर प्रक्रिया में ला कर ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दिया हैं।
जिसके बाद ग्राम पंचयतो के सरपंचो में भारी आक्रोश हैं और निर्माण कार्य को शुरू होने नहीं दे रहे हैं ग्राम पंचयतो को 20 लाख रूपये तक का निर्माण कार्य कराने का अधिकार हैं जिसे पुर्वतर कांग्रेस सरकार ने 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का घोषणा किया था लेकिन वर्तमान सरकार में सरपंच लोग 2 लाख 67 हजार का काम नहीं कर पा रहे उसे भी ठेकेदार को दे दिया जा रहा हैं।
प्रशासनिक तानाशाही नहीं सहेंगे प्रशासन इस आदेश को तत्काल वापस ले और निमार्ण एजेंसी पंचायतो को बनाये नहीं तो उग्र आंदोलन होगा और ठेकेदार को काम करने नहीं दिया जायेगा।



