
अवैध शराब की बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
खरोरा। मिली जानकारी अनुसार आरोपी आत्मा राम घृतलहरे पिता स्व. राम लाल घृतलहरे उम्र 52 साल साकिन पचरी वार्ड क्र 08 सतनाम चौक थाना खरोरा जिला रायपुर
जप्त 105 पौवा शराब प्रत्येक पौवा मे 180 ML भरी कुल मात्रा 18.900 बल्क लीटर एवं प्रत्येक पौवा मे 100 रू. कीमती 10,500/- रू. एवं ब्रिकी रकम 600 रू. कुल जुमला रकम 11,100/-₹

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 12/11/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पचरी के आत्माराम घृतलहरे द्वारा घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर ग्राम पचरी पहुंचकर आरोपी आत्मा राम घृतलहरे के घर पहुंचकर रेड कार्यवाही करते हुए आत्माराम के घर पहुंचा आत्माराम घर में मिला जिनके घर में तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी में सीढ़ी के नीचे में सामान भरा मिला चेक करने पर बोरी मे 105 पौवा शराब प्रत्येक पौवा मे 180 ML भरी कुल मात्रा 18.900 बल्क लीटर एवं प्रत्येक पौवा मे 100 रू. लेख कीमती 10,500/- रू. एवं ब्रिकी रकम 600 रू. कुल जुमला रकम 11,100/-₹ पाया गया। जिनको शराब रखने व बिक्री करने का नोटिस दिया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया जिनके कब्जे से समक्ष गवाहों के बरामदगी पंचनामा तैयार करते हुए विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।



