छत्तीसगढ़रायपुर

डीएसपी कल्पना वर्मा का वाट्सअप चैट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, रोज दोनों के बीच होती थी ऐसी बात, पढ़कर रह जाएंगे हैरान

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक महिला पुलिस अधिकारी और कारोबारी के बीच ‘प्यार और पैसे’ वाला विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस की खूबसूरत डीएसपी ने शादी शुदा कारोबारी से प्रेम किया। इस प्रेम कहानी में डीएसपी को लाखों रुपए, महंगे तोहफे और लग्जरी लाइफ स्टाइल सब कुछ मिला। कारोबारी जितने ज्यादा रुपए डीएसपी पर खर्च करता गया, ये रिश्ता और गहराता गया। मगर अब जब रिश्ते में दरार आ चुकी है, तब जो कहानी खुली है हैरान करने वाली है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर कल्पना और दीपक का वाट्सअप चैट तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें थाने में पहुंची हैं, पुलिस भी क्या करें क्या न करें की स्थिति में है। दूसरी तरफ कारोबारी कार्रवाई न होते देख राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करने की तैयारी में है।

दो दिलों का मेल या प्यार के नाम पर वसूली का खेल रायपुर के एक होटल कारोबारी दीपक टंडन से जुड़ा है। रायपुर में ही पदस्थ रह चुकी डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी के बीच अफेयर की खबरें हैं। कारोबारी शादीशुदा था औरर वर्दी वाली सुंदरी के लिए पत्नी को छोड़ने को राजी था। मगर इस रिश्ते में होने वाले लाखों के लेन-देन की वजह से डीएसपी और कारोबारी के बीच खटास पैदा हो गई। दरअसल, एक होटल को खरीदने की डील हुई। कारोबारी का दावा है कि वीआईपी रोड स्थित होटल को खरीदने का पैसा इसने लगाया, मगर होटल डीएसपी का भाई चला रहा है। रुपयों के लेन-देन में कारोबारी से लिए चेक बाउंस हुए। इस पर धोखाधड़ी की शिकायत डीएसपी के भाई राकेश वर्मा ने की। कारोबारी की पत्नी के खिलाफ भी लाखों रुपए लेने की शिकायत हुई। इसके बाद अब कारोबारी ने सामने आकर वो राज खोले हैं जो प्यार की चादर में दबे थे।

कारोबारी ने बताया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने लाखों रुपए कैश, कार, डायमंड ज्वेलरी सब कुछ मिलाकर दो करोड़ रुपए ऐंठ लिए। जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करके धोखा दे दिया। दीपक टंडन इस पूरे मामले में आईबीसी 24 ने डीएसपी कल्पना वर्मा और उसके भाई राकेश वर्मा से भी संपर्क किया मगर उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में पहुंची शिकायत पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। रायपुर पुलिस के अफसर भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मगर इस मामले ने अफसरों और कारोबारियों के बीच होने वाले रिलेशन विद बेनीफिट्स के पन्नों को खोलकर रख दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button