
आरंग। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले अंतर्गत आरंग में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. अवैध गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया. प्लान के तहत आरोपी को धर दबोचा, लेकिन तलाशी में जो सामान मिला उससे पुलिस के भी होश उड़ गए |
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत इन्दिरा चौक स्थित मोनू ब्रायलर दुकान के पास एक्टिवा वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है. जिसके बाद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतासाजी कर उसे धर दबोचा.
पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हुकुमत साहू निवासी, देवारपारा-तेलीबांधा, रायपुर का होना बताया. वहीं तलाशी के दौरान पहले स्कूटी की डिक्की से 5 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई. पुलिस को लगा कि मामला यहीं खत्म हो गया, लेकिन इसके बाद एक थैले में में 2 संरक्षित वन्य जीव गोह (गोईहा) निकले, साथ ही 1 लाख 27 हजार 260 रुपये नकद भी बरामद हुए.

पुलिस ने आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि यह कोई नया खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों सहित करीब 15 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को एनडीपीएस एक्ट और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया. जब्त सामान की कुल कीमत करीब 3 लाख 77 हजार रुपये आंकी गई. अदालत में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है और दोनों संरक्षित वन्य जीव गोह को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस स्कूटी के पीछे सिर्फ एक आदमी था या फिर कोई बड़ा नेटवर्क एक्टिव है. आरोपी से जुड़े अन्य संदिग्धों का भी पता लगाया जा रहा है.



