क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

ट्रांसपोर्ट नगर में टायर दुकान संचालक पर धारदार हथियार से हमला, मारपीट के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर । ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा क्षेत्र में टायर दुकान संचालक के साथ मारपीट करते हुए धारदार वस्तु से हमला करने के मामले में रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ट्रक में टायर बदलने के दौरान हुए विवाद के बाद टायर दुकान संचालक और उसके भाई के साथ गाली-गलौज व मारपीट की थी, जिसमें धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद रहमत अंसारी ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा के पार्किंग नंबर-4 में टायर दुकान का संचालन करता है। दिनांक 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:45 बजे वह अपने बड़े भाई मोहम्मद रुस्तम अंसारी के साथ दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान एक व्यक्ति ट्रक का टायर खरीदने दुकान पर आया, जिसे उसका भाई ट्रक में फिट कर रहा था। उसी समय कुछ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण ट्रक चालक के साथ मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगे।

ट्रक चालक जान बचाने के लिए दुकान की ओर भागा तो मोहम्मद रहमत अंसारी और उसके भाई ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने अपने पास रखी नुकीली धारदार वस्तु से मोहम्मद रहमत अंसारी की पीठ पर वार कर दिया, जिससे उसकी बाईं ओर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान लगातार जय मार के नारे भी लगाए जा रहे थे। घटना की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1245/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 191(1), 191(3) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान प्रार्थी और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की गई। सबसे पहले आरोपी जयप्रकाश साहू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों कपिल साहू, खोमेश साहू, कोमल साहू, सूरज साहू, नारायण साहू और राहुल यादव की संलिप्तता सामने आई।

पूछताछ में आरोपियों ने एक साथ मिलकर ट्रक चालक और टायर दुकान संचालक के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने तथा जयप्रकाश साहू द्वारा धारदार हथियार से हमला करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार वस्तु को भी जप्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में जयप्रकाश साहू (26 वर्ष), कपिल साहू उर्फ कोमल साहू (19 वर्ष), कोमल साहू (21 वर्ष), सूरज साहू उर्फ पाण्डू साहू (21 वर्ष), खोमेश साहू उर्फ राजा साहू (23 वर्ष), गोविंद यादव उर्फ राहुल यादव (19 वर्ष) एवं नारायण साहू उर्फ खब्बू (21 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम निमोरा, सिलतरा क्षेत्र के निवासी हैं।

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button