
रायपुर । राजधानी रायपुर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि नवा रायपुर इलाके में स्थित ब्लू वाटर खदान में आज ग्रामीणों ने एक सिर कटी लाश देखी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिर कटी लाश को पानी से बाहर निकालकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना रायपुर के माना थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने खदान के पानी में एक लाश तैरता हुआ देखा। शव की हालत संदिग्ध लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत माना थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस जांच में सामने आया है कि शव का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग होकर गायब है। पुलिस की जांच में मृतक का सिर न तो पानी में मिला है और न ही आसपास के क्षेत्र से कोई सुराग मिल सका।
पुलिस इस पूरे घटना को हत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने अज्ञात शख्स की निर्मम हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर दूसरे जगह पर ठिकाने लगा दिया होगा। पुलिस को ये भी आंशका है कि हत्या की वारदात कहीं और अंजाम देने के बाद लाश के धड़ को खदान क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए हर एंगल में जांच कर रही है।



