
रायपुर: नक्सल उन्मूलन के लिहाज से मौजूदा साल 2025 अब तक का सबसे सफल साल साबित हो रहा है। जून महीने में केशवराव उर्फ बसवराजू के एनकाउंटर, दो महीने पहले हिड़मा के सफाए के बाद अब सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है।
माओवादियों का सीसी मेंबर था गणेश उइके
दरअसल सुरक्षाबलों ने दुर्दांत नक्सली नेता और एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी गणेश उइके को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। गणेश उइके फिलहाल बस्तर डिवीजन का सबसे बड़ा नक्सली नेता था। वह माओवादियों की केंद्रीय समिति का सदस्य था और उस पर अलग-अलग राज्यों में कुल एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था। हिड़मा के मारे जाने के बाद से ही सुरक्षाबल उसकी लगातार तलाश में जुटे थे, जो अब जाकर पूरी हुई है
एसओजी के नेतृत्व में बड़ा ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक विशेष ऑपरेशन लॉन्च किया था। कंधमाल के जंगलों में गश्त पर निकली टीम का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। शुरुआती तौर पर इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन अब पुष्टि हुई है कि मारे गए नक्सलियों में माओवादियों का सीसी मेंबर गणेश उइके भी शामिल है। यह मुठभेड़ राम्पा के जंगलों में हुई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में एसओजी के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान भी शामिल थे। फिलहाल इस मुठभेड़ में अब तक दो महिला नक्सली समेत कुल छह माओवादियों को ढेर किए जाने की पुष्टि हुई है। पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद डीआईजी ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और जिले के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।



