
रायपुर। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हिंदुत्व पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। पदयात्रा के दौरान वे अपने तय मार्ग में पड़ने वाले चर्च के सामने हनुमंत कथा भी करेंगे। हालांकि, पदयात्रा और कथा को लेकर अभी विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाना बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों भिलाई में कथा प्रवचन कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व पदयात्रा को लेकर संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि यह पदयात्रा राज्य में धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से खास चर्चा का विषय बन सकती है।
आयोजकों का कहना है कि जल्द ही यात्रा का पूरा रूट, तारीख और कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा। पंडित शास्त्री की पदयात्रा और चर्च के सामने प्रस्तावित हनुमंत कथा को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में पहले से ही हलचल तेज हो गई है।



