
दुर्ग, नंदिनी नगर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। झाड़-फूंक के नाम पर बुलाए गए एक बैगा ने नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसकी मां ने बेमेतरा जिले के ग्राम परसबोड़ निवासी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैगा को झाड़-फूंक के लिए घर बुलाया था। 22 दिसंबर को आरोपी घर पहुंचा और लड़की पर “बाहरी हवा” का साया बताकर झाड़-फूंक करने लगा। इसके बाद नींबू फेंकने का बहाना बनाकर नाबालिग को घर से दूर एक नर्सरी में ले गया, जहां उसने उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़िता डर के कारण दो दिन तक चुप रही। 24 दिसंबर को उसने अपनी मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद नंदिनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में आगे की जांच जारी है।



