
बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू शुक्रवार को एक बड़े सड़क हादसे से बाल-बाल बच गए। वे अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर से रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे, तभी चंदेली (दामाखेड़ा) के पास एक खतरनाक घटना हो गई।
चलती गाड़ी पर अचानक एक लोहे की रॉड आकर टकरा गई, जो वाहन के सनरूफ/मिरर हिस्से से टकराकर शीशा तोड़ते हुए भीतर तक घुस आई। राहत की बात यह रही कि सनरूफ की संरचना ने रॉड को रोक लिया, वरना यह सीधे चालक की ओर जा सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के समय वाहन क्रमांक CG 04 M 7200 में मंत्री तोखन साहू के साथ उनके निजी स्टाफ और सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। सौभाग्य से किसी को भी चोट नहीं आई, सिर्फ वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है।
घटना के बाद एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिस बल ने लोहे की रॉड को मौके से जब्त कर लिया है। यह हादसा महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और पहलू है, इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मंत्री तोखन साहू और उनके साथ मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।



