
रायपुर. राजधानी रायपुर की जनता राशन के लिए परेशान हो रही है. उन्हें तकनीकी दिक्कतों के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है. इसी मुद्दे पर रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य विभाग कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने खाद्य संचालक जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और आम जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. यह प्रदर्शन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर और आसपास के इलाकों में कई जरूरतमंद परिवारों को एक से लेकर तीन–चार महीनों से राशन नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण गरीब और वंचित वर्ग भुखमरी की स्थिति में पहुंच रहा है.
प्रशासन को कांग्रेस ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस ने प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इस अवधि में अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने बताया कि कुष्ठ बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी राशन नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि कई लोगों के फिंगरप्रिंट का एनालिसिस नहीं हो पा रहा, जिसके कारण उन्हें राशन से वंचित किया जा रहा है. ऐसे लोग लंबे समय से विभाग के चक्कर काट रहे हैं और बेहद परेशान हैं. उन्होंने मांग की कि तकनीकी दिक्कतों का तुरंत समाधान कर इन परिवारों को राहत दी जाए.
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि राशन और राशन कार्ड से जुड़ी विसंगतियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई और ज्ञापन सौंपा गया है. अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस गरीबों के हक की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी.जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
सभी समस्याओं का जल्द होगा निराकरण : खाघ संचालक
खाद्य संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है. जिन हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा है, उन्हें नॉमिनी बनाए जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि उन्हें समय पर राशन मिल सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा.



