
रायपुर, नववर्ष से पहले रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेश पर शहर के प्रमुख थानों में थाना प्रभारियों सहित बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस आदेश के तहत 4 थाना प्रभारियों को बदला गया है, वहीं 18 सब-इंस्पेक्टर और 37 पुलिसकर्मियों का भी ट्रांसफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के कोतवाली, गंज और कबीर नगर थाना क्षेत्रों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नए थाना प्रभारी इस प्रकार हैं –
- सुनील दास को कबीर नगर थाना से हटाकर गंज थाना प्रभारी बनाया गया है।
- एस.एन. सिंह को कोतवाली थाना से हटाकर कबीर नगर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- भावेश गौतम को गंज थाना से हटाकर यातायात विभाग भेजा गया है।
- सतीश सिंह को रक्षित केंद्र से कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है।
इस बड़े फेरबदल के तहत जिले के अलग-अलग थानों और शाखाओं में पदस्थ 18 सब-इंस्पेक्टर और 37 पुलिसकर्मियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है।
इस बड़े फेरबदल के तहत जिले के अलग-अलग थानों और शाखाओं में पदस्थ 18 सब-इंस्पेक्टर और 37 पुलिसकर्मियों को भी नई पोस्टिंग दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने तथा फील्ड लेवल पर बेहतर कार्यप्रणाली के उद्देश्य से किया गया है।
नववर्ष से ठीक पहले हुए इस बड़े बदलाव से रायपुर पुलिस व्यवस्था में नई सक्रियता देखने को मिल रही है।



