
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम संबंधों से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपनी प्रेमिका की हत्या करने के इरादे से उसके गले पर ब्लेड से हमला कर फरार हुए आरोपी को दुर्ग पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत सिल्ली सगनी गांव निवासी 20 वर्षीय अमन निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अमन निषाद और पीड़िता के बीच पिछले तीन से चार वर्षों से प्रेम संबंध था। बताया गया कि पीड़िता नाबालिग है। कुछ माह पहले अमन ने परिवार की सहमति से किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने उससे दूरी बना ली और संबंध तोड़ दिए। इसी बात को लेकर आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित और आक्रोशित रहने लगा। घटना 24 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। रात करीब 12:30 बजे आरोपी ने पीड़िता को फोन कर घर से बाहर बुलाया। दोनों के बीच बातचीत के दौरान आरोपी ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। पीड़िता द्वारा साफ इनकार करने पर अमन का गुस्सा भड़क उठा। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता का गला दबाते हुए धमकी दी कि “अगर तू मेरी नहीं हो सकती, तो मैं तुझे किसी और की भी नहीं होने दूंगा।”
इसके बाद आरोपी ने अपने पास रखे ब्लेड से पीड़िता के गले पर दो से तीन बार वार कर दिए। अचानक हुए हमले से पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके गले से खून बहने लगा। दर्द और डर के कारण पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए। स्थिति बिगड़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच सकी।
जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों से जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर में छिपा हुआ है। इसके बाद दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने नागपुर पहुंचकर दबिश दी और आरोपी अमन निषाद को गिरफ्तार कर लिया।



