नेशनल/इंटरनेशनल

अवैध संबंधों के शक में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दोनों आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में अवैध संबंधों के शक ने एक सनसनीखेज आपराधिक वारदात का रूप ले लिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मानेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोह गांव के पास एक स्कूल के समीप एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल की पहचान शिव शंकर के रूप में की, जिसे तत्काल इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने शिव शंकर को बयान देने की स्थिति में नहीं बताया।

जांच में सामने आया कि शिव शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है और मानेसर की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह खोह गांव में अपनी पत्नी पूनम और बेटे के साथ रहता था। शिव शंकर और पूनम की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। मामले की जांच पीड़ित की भाभी की शिकायत पर शुरू की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि शिव शंकर को हाल ही में अपनी पत्नी पूनम के अपने सहकर्मी मिंटू के साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिली थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि वारदात की योजना के तहत मंगलवार को पूनम अपने पति शिव शंकर को बहला-फुसलाकर झरना मंदिर ले गई। मंदिर से लौटते समय जब दोनों स्कूटर से वापस आ रहे थे, तभी VPS स्कूल के पास एक व्यक्ति ने उनका स्कूटर धक्का देकर गिरा दिया। इसी दौरान मिंटू ने पीछे से शिव शंकर को पकड़ लिया और पूनम ने कुल्हाड़ी जैसे हथियार से उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमला कर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और शिव शंकर को गंभीर हालत में छोड़ दिया गया।

शिकायत मिलने पर मानेसर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पूनम और मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पिछले छह महीनों से आपसी संबंध होने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button