
रायपुर । कबीरधाम जिले में पुलिस विभाग ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्दी की गरिमा, अनुशासन और कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के कठोर और स्पष्ट निर्देशों के तहत जिले में नशाखोरी, अनुशासनहीनता और कर्तव्यच्युति के मामलों में बिना किसी नरमी के निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वर्दी धारण कर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने और आम नागरिकों से अभद्र व्यवहार करने वाले आरक्षक 126 अभिषेक लकड़ा, रक्षित केंद्र कबीरधाम को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 अप्रैल 2025 को आरक्षक अभिषेक लकड़ा वर्दी की अवस्था में शराब के नशे में कवर्धा स्थित सरस्वती शो-रूम पहुंचा था। वहां उसने शो-रूम के कर्मचारियों, ग्राहकों और राहगीरों के साथ अशिष्ट, अमर्यादित और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कवर्धा द्वारा तत्काल मौके पर तस्दीक कराई गई, जिसमें आरक्षक अत्यधिक नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करता हुआ पाया गया।
समझाइश दिए जाने के बावजूद आरक्षक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया, जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे थाना कवर्धा लाया गया। इसके पश्चात जिला अस्पताल कवर्धा में उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जहां डॉक्टरों ने अत्यधिक शराब सेवन की स्पष्ट पुष्टि की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपचारी आरक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई। यह जांच पूरी तरह निष्पक्ष, नियमसम्मत और पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई, जिसमें आरोपी को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया गया। जांच के दौरान अभियोजन साक्षियों के बयान, दस्तावेजी प्रमाण और अभिलेखों के गहन परीक्षण के बाद सभी आरोप पूर्णतः प्रमाणित पाए गए।
जांच में यह भी सामने आया कि आरक्षक अभिषेक लकड़ा अल्प सेवाकाल में ही बार-बार शराब सेवन, अनाधिकृत अनुपस्थिति और अनुशासनहीन आचरण का दोषी रहा है। पूर्व में उसे सात बार निंदा की सजा और दो बार आगामी देय एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का दंड दिया जा चुका था। इसके बावजूद उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह विभागीय अनुशासन और वर्दी की गरिमा को समझने में असफल रहा है।
इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा आरक्षक 126 अभिषेक लकड़ा को सेवा से पदच्युत करने की कठोरतम कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कबीरधाम पुलिस ड्यूटी के दौरान शराब सेवन और गंभीर अनुशासनहीनता के मामलों में तीन आरक्षकों—आरक्षक 52 अनिल मिरज, आरक्षक 517 आदित्य तिवारी और आरक्षक चालक 272 राजेश उपाध्याय—को सेवा से बर्खास्त कर चुकी है।



