छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के फसलों में माहू के प्रकोप की आशंका
रायपुर – संचालनालय कृषि की सामयिक कृषि सलाह सेवाओं के द्वारा राज्य के किसानों को इस मौसम में कृषि सलाह दी है कि विगत दिनों में बादल छाये रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुये किसान भाइ खेत में उचित व्यवस्था करे।
दलहन तिलहन एवं सब्जी वाली फसलों में माहू (एफिड) के प्रकोप की आशंका हैं। इसके लिए सतत निगरानी रखे एवं प्रारंभिक प्रकोप दिखने पर नीम आधारित कीटनाशकों का छिडकाव करें।