कलेक्टर के निर्देशानुसार कांकेर जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए 13 से 30 जनवरी तक लगेगा शिविर
कांकेर। जिलेे के दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण व यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार 13 से 30 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सद्भावना भवन पखांजूर में 13 जनवरी दिन बुधवार, उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गूकोंदल में 15 जनवरी दिन शुक्रवार, जनपद पंचायत अंतागढ़ में 18 जनवरी सोमवार, जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 20 जनवरी दिन बुधवार, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 22 जनवरी दिन शुक्रवार, शहीद गैंदसिंह स्टेडियम चारामा में 27 जनवरी बुधवार, उन्मुक्त खेल मैदान नरहरपुर में 29 जनवरी शुक्रवार और प्राथमिक शाला कोदाभाट मैदान कांकेर में 30 जनवरी दिन शनिवार को दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने सभी जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बने हैं या जिनका यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना है, ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को उक्त शिविरों में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना है, उन दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से लाने के लिए कहा गया है, इसके अलावा जिन दिव्यांगजनों के मेेडिकल सर्टिफिकेट बनाया जाना है, उन दिव्यांगों के आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज की फोटो अनिवार्यतः लाने के निर्देश भी दिए गए हैं, साथ ही जिन दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट का नवीनीकरण कराया जाना है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित होने कहा गया है।