शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से दूरभाष पर ली गई प्रतिक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रतिपुष्टि प्राप्त करने हेतु “हितग्राही फीडबैक केन्द्रष् की स्थापना लोक सेवा केन्द्र, कलेक्टोरेट परिसर, रायपुर में की गई हैं। हितग्राहियों से फिडबैक प्राप्त करने हेतु लोक सेवा केन्द्र मे उपस्थित होकर अधिकारियों को आदेशित किया गया हैं। फिडबैक का कार्य प्रति सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को प्रातः 11.00 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित किया गया हैं।
आज अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू,संयुक्त कलेक्टर यू.एस. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने संचालित शासकीय योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से दूरभाष पर जानकारी ली।आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजकुमारी,गिरीश, रोहित रात्रे ने शासन द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए संतुष्ट होने की बात कही।
इसी तरह शिक्षा प्रोत्साहन राशि के तहत कुमारी नेहा वर्मा, केशव कुमार यादव ने करवाई प्रक्रियाधींन होने की बात कही। विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्रीमती जान्हवी साहू ने अगस्त में ही राशि प्राप्त होने की बात कही।नगर पंचायत माना कैम्प की पुष्पा चक्रवर्ती ने वृद्धा पेंशन की सराहना करते हुए नियमित प्राप्त होने की बात कही।
इसी तरह कृषि विभाग से खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जय प्रकाश साहू,बुधराम,पोशनलाल ने शासकीय योजना से संतुष्ट होने की बात कही।
नगर पालिका निगम बीरगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही अनिल कुमार,अंगद राम टन्डन ,अनिल कुमार,पारख देवांगन आदि ने योजना से संतुष्ट होने तथा उन्हे सहायता प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होने की बात कही।