रायपुर । राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपी पति का नाम संजय सूर्यवंशी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि हत्यारे को अपनी 20 वर्षीय पत्नी नीलम के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते कल शाम दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपी ने घर में ही नीलम की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी रिलायंस स्टोर में गार्ड का काम करता है।
जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी को दो साल ही हुए थे। दोनों पंडरी स्थित प्रगति नगर में किराए के मकान में रहते थे। हत्यारे पति को शक था कि उसकी पत्नी नीलम का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपना ही परिवार उजाड़ लिया। पंडरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।