छत्तीसगढ़ में 100 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही
महासमुंद। अंतर्राजीय सीमा मे सघन वाहन चेकिंग करने के लिए समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया था इस दौरान उडीसा बार्डर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल पर उडिसा की तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग दौरान लगभग 07:30 बजे उडिसा तरफ से एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक UP 14 BB 9802 आते हुये दिखाई दिया जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपनी वाहन को छोडकर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा दौडाकर पकडा।
उनसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम राजेश कुमार सिंह पिता स्व रामाशंकर सिंह जाति भूमिहार उम्र 32 साल साकिन भेल्दी थाना भेल्दी जिला सारण बिहार हाल मनेर थाना मनेर जिला पटना बिहार एवं बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम निशान्त कुमार यादव पिता उदयराय यादव जाति यादव उम्र 22 साल साकिन शाहपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार का निवासी होना बताये। इसके बाद पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे, कडाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर गांजा रखना बताने पर दोनो व्यक्ति के कब्जे के सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक UP14 BB 9802 की तलाशी लिया गया।