छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में महिला आयोग के प्रयासों से अनेक प्रकरणों का हुआ निपटारा
गरियाबंद। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक आयोग के प्रकरणों को लेकर गरियाबंद पहुंची थी। जहां बाल विवाह, मानसिक प्रताड़ना, मारपीट, छेड़छाड़ के प्रकरणों पर सुनवाई हुईं। किरणमयी नायक ने महिलाओं को प्रताड़ित करने के संबंध में वभिन्न प्रकरणों में सुनवाई की।
कुछ मामलों पर आपसी रजामंदी की भी स्थिति निर्मित की। प्रकरणों के निपटारे के अवसर पर गरियाबंद के जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर,पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर, मनोज किदवाई,वरिष्ठ अधिवक्ता व विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा ममता राठौर विशेष रूप से उपस्थित थीं।