रायपुर। ऑनलाइन मैरिज साइट ‘भारत मैट्रीमोनी’ पर शादी का झांसा देकर युवती से 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल आम्रपाली सोसायटी में रहने वाली युवती ने भारत मैट्रीमोनी में अपना बायोडाटा डालकर ऐप में रजिस्ट्रेशन करा रखा था और उसी साइट के जरिए आरोपी से संपर्क हुआ था। 18 नवंबर को उसी साइट में रजिस्टर्ड एक डॉ. रिजुल आनंद से मैसेज पर बातचीत हुई।
रिजुल ने अपने आप को डॉक्टर और गुजरात का रहने वाला बताया। फिर दोनों की फोन पर बात होने लगी। इस दौरान आरोपी ने तुर्की जाने का कहकर युवती के पते पर कुछ पार्सल भेजा और अलग-अलग तरीके से युवती से 5 लाख रुपए अपने खातों में जमा करवाए लिए। ठगा महसूस किए जाने पर युवती ने राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।